2023 में 57 आईपीओ में से 41 को 10 गुना से ज्यादा का मिला मेगा रिस्पॉन्स
नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)।प्राइम डेटाबेस के अनुसार, 57 भारतीय कॉरपोरेट्स ने 2023 में मुख्य बोर्ड आईपीओ के माध्यम से 49,434 करोड़ रुपये जुटाए, जो 2022 में 40 आईपीओ द्वारा जुटाए गए 59,302 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत कम है।