वित्त वर्ष 2025 में भारत में कारों की बिक्री पहुंची 41 लाख यूनिट के पार
नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान सरकार के वाहन पोर्टल पर रजिस्टर्ड नई कारों की संख्या बढ़कर रिकॉर्ड 41,53,432 यूनिट हो गई। पिछले साल के मुकाबले इसमें 4.87 प्रतिशत की वृद्धि दिखी है।