दिसंबर में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 6.1 प्रतिशत बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपए रहा
नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह दिसंबर 2025 में सालाना आधार पर 6.1 प्रतिशत बढ़कर 1,74,500 करोड़ रुपए हो गया है। यह पिछले साल समान अवधि में 1,64,556 करोड़ रुपए था। यह जानकारी सरकार की ओर से गुरुवार को दी गई।