वेव्स 2025 : भारत को वैश्विक रचनात्मक केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम, 90 से ज्यादा देशों ने लिया हिस्सा
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। इस साल आयोजित हुए ‘वेव्स 2025’ कार्यक्रम में 90 से ज्यादा देशों ने भाग लिया। इसमें 10,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 क्रिएटर्स, 300 से ज्यादा कंपनियां, 350 से अधिक स्टार्टअप्स और तकरीबन 1 लाख लोग शामिल हुए। यह जानकारी सरकार ने बुधवार को दी।