सेंसेक्स 176 अंक की गिरावट के साथ बंद, वेदांता के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक लुढ़के
मुंबई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के सत्र में मिलाजुला कारोबार हुआ। हालांकि, दिन के अंत में सेंसेक्स 176.43 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,536.08 और निफ्टी 46.40 अंक या 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,476.10 पर था।