पेटीएम मुनाफे में आया, भारत में फुल-स्टैक मर्चेंट पेमेंट्स लीडर के रूप में मजबूत की स्थिति
मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। एमएसएमई और उद्यमों को सेवा प्रदान करने वाली भारत की फुल-स्टैक मर्चेंट पेमेंट्स अग्रणी कंपनी, पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 123 करोड़ रुपए का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) दर्ज किया, जबकि कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 1,918 करोड़ रुपए हो गया।