आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बिक्री प्रक्रिया के अंतिम चरण के करीब सरकार, शेयरों में उछाल
मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। आईडीबीआई बैंक के शेयर सोमवार को 4 प्रतिशत बढ़कर 105 रुपए तक पहुंच गए। इसकी वजह उन रिपोर्ट्स को माना जा रहा है, जिनमें दावा किया गया कि सरकार बैंक के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित करने की तैयारी कर रही है।