आने वाले समय में जेनएआई लोगों की कार खरीदारी के तरीके को बदलता आएगा नजर : रिपोर्ट
नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। आने वाले समय में जेनरेटिव एआई (जेनएआई) लोगों की कार खरीदारी के तरीके को भी बदलता नजर आएगा। बुधवार को आई एक रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक, दुनिया भर में सालाना आधार पर 40-50 मिलियन से अधिक कार खरीदारी पर एआई-पावर्ड असिस्टेंट का सीधा असर पड़ता नजर आएगा।