सीबीएसई 10वीं रिजल्ट : जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय रहे अव्वल
नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आ गया है। इस बार सीबीएसई परीक्षा में कुल 22 लाख 38 हजार 827 बच्चे शामिल हुए थे, जिनमें से 93.60 प्रतिशत पास हुए हैं। बोर्ड के मुताबिक पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 0.48 फीसदी अधिक बच्चे पास हुए हैं।