17 अप्रैल से 'रोर ऑफ रुसलान इंडिया टूर' के जरिए 7 शहरों का दौरा करेगी 'रुसलान' की टीम
मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। आयुष शर्मा-स्टारर अपकमिंग फिल्म 'रुसलान' के निर्माताओं ने एक राष्ट्रव्यापी 'रोर ऑफ रुसलान इंडिया टूर' की योजना बनाई है। 17 अप्रैल से शुरू होने वाला यह दौरा दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, हैदराबाद, नोएडा और इंदौर जैसे प्रमुख भारतीय शहरों को कवर करेगा।