'हनुमान' के निर्देशक प्रशांत वर्मा बोले, 'ग्लोबल होने के लिए पहले लोकल होने की जरूरत है'
मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)। निर्देशक प्रशांत वर्मा, जो अपनी आने वाली सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, ने कहा है कि किसी कहानी की वैश्विक अपील के लिए यह जरूरी है कि वह अपनी संस्कृति में निहित हो और वहां के लोगों के जीवन को पर्दे पर उतारे।