बर्थडे स्पेशल : बॉलीवुड में भी दिखी चार्ली चैपलिन की छाप
मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। चार्ल्स स्पेंसर चैपलिन, जो सिनेमा जगत के इतिहास में चार्ली चैपलिन के नाम से लोकप्रिय हैं, उनके हर एक सीन को देखकर दर्शक मुस्कुरा देते थे। हंसने और हंसाने वाले चैपलिन को हंसी के बेताज बादशाह कहें तो ज्यादा न होगा। वह न केवल अपनी कॉमिक टाइमिंग बल्कि खास कॉस्ट्यूम के साथ गजब के हाव-भाव को लेकर भी छाए रहते थे।