दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘ताज स्टोरी’ के खिलाफ याचिका की खारिज, कहा, ‘हम सुपर सेंसर बोर्ड नहीं हैं’
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली हाई कोर्ट ने अभिनेता परेश रावल की फिल्म ‘ताज स्टोरी’ के खिलाफ दायर की गई याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि फिल्म को मिले सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट के खिलाफ पहले केंद्र सरकार के सामने रिवीजन अर्जी दाखिल करें।