अभिनय के साथ संगीत में भी शुभांगी अत्रे की रुचि, बोलीं- 'मेरी आत्मा में बसा है यह'
मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने बताया कि उनकी एक्टिंग के साथ ही म्यूजिक में भी गहरी रुचि है। संगीत उनकी आत्मा में बसा है और यह प्यार उन्हें अपने माता-पिता की गायकी और मधुर संगीत के प्रेम से मिला। शुभांगी हाल ही में ‘काहे सैंया’ म्यूजिक वीडियो में नजर आईं।