IANS
|
July 6, 2025 4:49 PM
मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने अपने पांच दशकों से भी लंबे करियर में हिंदी सिनेमा को नई पहचान दी। उनकी हर फिल्म, हर किरदार लोगों के दिलों में बस गया। वह जब पर्दे पर आते थे, तो लोग सांसें थाम लेते थे। 'ट्रैजडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार को जितना प्यार फिल्मी दुनिया में मिला, उतनी ही इज्जत उन्हें आम लोगों और राजनेताओं के बीच भी मिली। लेकिन इतनी शोहरत और इज्जत के बाद भी उनकी जिंदगी में एक ऐसा समय आया, जब उन्हें जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा। यह किस्सा किसी फिल्मी कहानी का हिस्सा नहीं, बल्कि उनकी असल जिंदगी का सच है। इसका जिक्र उन्होंने खुद अपनी आत्मकथा 'द सब्सटेंस एंड द शैडो' में किया है।