असरानी और राजेश खन्ना की सच्ची दोस्ती, बनी बॉलीवुड की मिसाल
मुंबई, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड में कई कलाकारों ने अपनी कला और मेहनत से नाम कमाया, लेकिन कुछ ऐसे कलाकार भी हैं जिनकी जिंदगी सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रही। गोवर्धन असरानी उन्हीं में से एक हैं। उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग और अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। वह जितनी शिद्दत से अभिनय करते थे, उतनी ही शिद्दत से दोस्ती भी निभाते थे।