अर्जुन बिजलानी ने दी लोगों को सलाह- पहले खरीदें घर और फिर लें कार
मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। अर्जुन बिजलानी, जो 'इंडिया गॉट टैलेंट' के अगले सीजन को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, ने एक नई कार मर्सिडीज बेंज खरीदी है, लेकिन इंडस्ट्री में सभी नए लोगों को उनकी सलाह है कि किसी भी चीज से पहले एक घर खरीद लें।