'आर्या' के बाद अब बायोपिक 'ताली' में दिखेंगी सुष्मिता और अंकुर भाटिया की जोड़ी
नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस) । सीरीज 'आर्या' के दूसरे सीजन में सुष्मिता सेन के भाई का रोल करने वाले अभिनेता अंकुर भाटिया अब बायोपिक 'ताली' में एक बार फिर से अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ नजर आएंगे।