(आईएएनएस समीक्षा) बच्चन ब्रिलिएंस: आर. बाल्की की 'घूमर' को नई ऊंचाई देता है अभिषेक का दिलचस्प अभिनय (आईएएनएस रेटिंग: ****)
मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। आर. बाल्की की नई फिल्म में अभिषेक बच्चन एक ऐसी भूमिका में हैं जो परंपराओं और अपेक्षाओं के विपरीत है। सैयामी खेर और अंगद बेदी के सपोर्ट के साथ उनका पावरहाउस परफॉर्मेंस के रूप में उनकी स्थिति को मजबूत करता है।