कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता है और बदलता भी है : पीएम मोदी

कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता है और बदलता भी है : पीएम मोदी

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला और उस पर पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने एवं भारतीय सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने का आरोप लगाया।

जून तक कुल 16,912 जन औषधि केंद्र हुए स्थापित, नागरिकों को 38,000 करोड़ रुपए की बचत हुई : अनुप्रिया पटेल

July 30, 2025 11:54 AM

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संसद में बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत जून तक कुल 16,912 जन औषधि केंद्र (जेएके) खोले जा चुके हैं।

अनिल कपूर ने दामाद आनंद आहूजा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- 'आप हमारे परिवार की जान हैं'

July 30, 2025 11:58 AM

मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। अनिल कपूर ने अपने दामाद आनंद आहूजा को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने आनंद को एक नेक इंसान, 'कूल स्नीकर्स का शौकीन', अच्छा पिता और पति बताया। अनिल कपूर ने कहा कि आनंद उनके पूरे परिवार की जान हैं।

July 22, 2025 8:28 PM

SC द्वारा हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाए जाने पर Waris Pathan ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई, महाराष्ट्र: बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा मुंबई लोकल ट्रेन धमाके के आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफतौर पर कहा है कि इनको फिर से जेल में डालने की जरूरत नहीं है। पूरा देश चाहता है कि आतंकवाद को खत्म होना चाहिए लेकिन सेलेक्टिविज्म नहीं होना चाहिए। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर भी वारिस पठान ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

भारत बनाम इंग्लैंड: टीम इंडिया में बदलाव तय, सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका

July 30, 2025 9:00 AM

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच 'केनिंग्टन ओवल' में 31 जुलाई से पांचवें टेस्ट की शुरुआत होगी, जिसमें टीम इंडिया के लिए जीत बेहद जरूरी है। इंग्लैंड के पास सीरीज में 2-1 से लीड है। अब भारत की निगाहें अंतिम मुकाबला जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने पर होंगी।