'ऑपरेशन सिंदूर' साहसिक फैसला, आतंकवाद पर करारा प्रहार : आचार्य प्रमोद कृष्णम
संभल, 22 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की नीति को एक बार फिर स्पष्ट किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो लोग मांग का सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें हमने मिट्टी में मिला दिया। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी के इस बयान की सराहना की।