'विपक्ष सिर्फ पार्टियों का नहीं, पप्पुओं का गठबंधन', तेजस्वी यादव पर भाजपा का हमला
नई दिल्ली/पटना, 3 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक नए विवाद में घिर गए हैं। उन्होंने हाल ही में चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए एक वोटर आईडी (ईपीआईसी नंबर) दिखाई, लेकिन भाजपा का दावा है कि वह नंबर फर्जी है और चुनाव आयोग की आधिकारिक मतदाता सूची में तेजस्वी का ईपीआईसी नंबर दूसरा है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने तेजस्वी पर तीखा हमला बोला है और इसे लोकतंत्र के साथ धोखा करार दिया है।