दिल्ली -एनसीआर में झमाझम बारिश, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली -एनसीआर में झमाझम बारिश, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली एनसीआर में शनिवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार सुबह तक रुक-रुक कर जारी रही। बरसात से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मध्यम से भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

'विपक्ष सिर्फ पार्टियों का नहीं, पप्पुओं का गठबंधन', तेजस्वी यादव पर भाजपा का हमला

August 3, 2025 12:02 PM

नई दिल्ली/पटना, 3 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक नए विवाद में घिर गए हैं। उन्होंने हाल ही में चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए एक वोटर आईडी (ईपीआईसी नंबर) दिखाई, लेकिन भाजपा का दावा है कि वह नंबर फर्जी है और चुनाव आयोग की आधिकारिक मतदाता सूची में तेजस्वी का ईपीआईसी नंबर दूसरा है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने तेजस्वी पर तीखा हमला बोला है और इसे लोकतंत्र के साथ धोखा करार दिया है।

जब आधा सिर मुंडवा कर सेट पर पहुंच गए किशोर कुमार, फीस के बदले दिया अनोखा जवाब

August 3, 2025 11:52 AM

मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड में कई कलाकार अपनी प्रतिभा और मेहनत से चमकते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपनी अलग सोच और बेमिसाल अंदाज से इतिहास रच देते हैं। किशोर कुमार उन्हीं में से एक थे। उन्होंने न सिर्फ अपने गानों से, बल्कि अपनी मस्ती और अपने बेबाकी से भी सभी का दिल जीता। वो जितने अच्छे गायक थे, उतने ही मजेदार इंसान भी थे। वह जो भी करते, दिल से करते... और अगर कुछ गलत लगता, तो उसे अपने ही अनोखे तरीके से जवाब देते। उनसे जुड़ा एक ऐसा ही एक किस्सा काफी मशहूर है, जब प्रोड्यूसर से हुए टकराव के चलते उन्होंने अपना आधा सिर मुंडवा लिया था और उसी हालत में शूटिंग करने पहुंचे थे।

July 31, 2025 8:15 PM

Election Commission पर Rahul Gandhi के बयान ​का Vijay Kumar Sinha ने दिया करारा जवाब​

पटना, बिहार: राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर दिए गए बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग किसी पार्टी की एजेंसी नहीं हैं, ये संवैधानिक संस्था है। संवैधानिक संस्था का मजाक बनाना संविधान का अपमान है और संविधान के अपमान करने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ वो संविधान की किताब लेकर चलते हैं और दूसरी तरफ वो संवैधानिक संस्था का अपमान करते हैं।

वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को हराया, अंतिम मुकाबला होगा निर्णायक

August 3, 2025 9:29 AM

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनस)। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच को दो विकेट से अपने नाम किया। फ्लोरिडा में खेले गए मुकाबले में जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।