भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि! कुल बिजली उत्पादन क्षमता में ग्रीन एनर्जी की हिस्सेदारी बढ़कर 51 प्रतिशत हुई

भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि! कुल बिजली उत्पादन क्षमता में ग्रीन एनर्जी की हिस्सेदारी बढ़कर 51 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत ने ग्रीन एनर्जी में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है और कुल बिजली उत्पादन में ग्रीन एनर्जी की हिस्सेदारी बढ़कर 51 प्रतिशत हो गई है, इसमें रिन्यूएबल, हाइड्रो और न्यूक्लियर प्लांट से पैदा होने वाली बिजली शामिल है। यह जानकारी विद्युत मंत्रालय की ओर से बुधवार को दी गई।

छत्तीसगढ़: बिलासपुर में उज्ज्वला योजना 3.0 का आगाज, 13,761 गरीब परिवारों को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर

October 29, 2025 8:03 PM

बिलासपुर, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब जिले में इसका नया चरण उज्ज्वला योजना 3.0 शुरू किया जा रहा है। इस चरण में बिलासपुर जिले के 13,761 गरीब परिवारों को फ्री गैस सिलेंडर का लाभ मिलेगा। जिले में इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मंथन सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें गैस एजेंसी संचालकों को दिशा-निर्देश जारी किए गए।

न्यू ओटीटी रिलीज : ‘कंतारा चैप्टर 1’ से ‘इडली कढ़ाई’ तक, इस सप्ताह घर बैठे देखें ये फिल्में और सीरीज

October 29, 2025 6:50 PM

मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। इन्हें आप अपने पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर घर बैठे फ्रेंड्स और फैमिली के साथ देख सकते हैं।

ताइक्वांडो : एक प्राचीन युद्ध कला, जिसे ओलंपिक ने भी अपनाया

October 29, 2025 4:17 PM

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोरियन मार्शल आर्ट 'ताइक्वांडो' की उत्पत्ति और इतिहास के बारे में कई किवदंतियां प्रचलित हैं। इसे बोधिधर्म (पांचवीं से छठी शताब्दी) नामक एक भारतीय बौद्ध भिक्षु से भी जोड़कर देखा जाता है, जिनका जन्म दक्षिण भारत में 'पल्लव राज्य' के राज परिवार में हुआ था।

October 29, 2025 7:30 PM

जामनगर के गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने लगातार दूसरे साल जीता राष्ट्रीय पुरस्कार

गुजरात के गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जामनगर ने डेंटल केयर और ओरल हेल्थ के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस डेंटल कॉलेज को डेंटल हेल्थ और तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस वर्ष Best performing dental college का National award मिला है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब इस डेंटल कॉलेज को Ministry of Health and Family Welfare ने पुरस्कार प्रदान किया है।