छत्तीसगढ़: बिलासपुर में उज्ज्वला योजना 3.0 का आगाज, 13,761 गरीब परिवारों को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर
बिलासपुर, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब जिले में इसका नया चरण उज्ज्वला योजना 3.0 शुरू किया जा रहा है। इस चरण में बिलासपुर जिले के 13,761 गरीब परिवारों को फ्री गैस सिलेंडर का लाभ मिलेगा। जिले में इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मंथन सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें गैस एजेंसी संचालकों को दिशा-निर्देश जारी किए गए।