बस्तर ओलंपिक: बंदूक छोड़ने के बाद बदला जीवन, पूर्व नक्सलियों के चेहरों पर दिखा संतोष
जगदलपुर, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक 2025 के समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पहुंचने को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। यह बस्तर ओलंपिक का दूसरा आयोजन है, जिसमें इस बार कुल 761 ऐसे खिलाड़ी शामिल हुए हैं, जो या तो नक्सल हिंसा से प्रभावित रहे हैं या फिर आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़े हैं।