सोशल मीडिया बैन से नेपाल में नाराज जेनजी, पीएम बोले, 'कानून का अनादर स्वीकार नहीं'
अंतरराष्ट्रीयSeptember 8, 2025 3:09 PM

सोशल मीडिया बैन से नेपाल में नाराज जेनजी, पीएम बोले, 'कानून का अनादर स्वीकार नहीं'

काठमांडू, 8 सितंबर (आईएएनएस)। नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत कई सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद जेनरेशन जी (18 से 30 साल) के हजारों युवा सोमवार को राजधानी काठमांडू की सड़कों पर उतर आए। प्रतिबंध के विरोध में युवाओं ने न्यू बानेश्वर स्थित संसद भवन परिसर में घुसने की कोशिश की।

उत्तर प्रदेश : नवचयनितों ने निष्पक्षता के साथ मिली नियुक्ति के अनुभव किए साझा

September 8, 2025 3:10 PM

लखनऊ, 8 सितंबर (आईएएनएस)। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में चयनित 1,112 कनिष्ठ सहायकों एवं 22 एक्सरे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र दिया गया। इनमें से कई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन सभागार में नियुक्ति पत्र दिया। नवचयनितों ने एक सुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

बहन के साथ बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पंजाब पहुंचे सोनू सूद, बोले- 'असली चुनौतियां बाकी हैं'

September 8, 2025 1:10 PM

चंडीगढ़, 8 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाब में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। इस बार वह अपनी बहन मालविका सूद के साथ मोगा पहुंचे, जहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता की। बातचीत के दौरान उन्होंने बाढ़ और उससे उत्पन्न हुई मुश्किलों को लेकर चिंता जताई।

एशिया कप : कब, किस टीम के खिलाफ भारत का मुकाबला?

September 8, 2025 3:01 PM

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। एशिया कप-2025 की शुरुआत मंगलवार से होने जा रही है। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। टीम इंडिया 10 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आइए, जानते हैं कि ग्रुप-ए में भारतीय टीम के मुकाबले कब-कब होंगे।

September 8, 2025 2:40 PM

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी और तृणमूल कांग्रेस को घेरा

मुक़्तार अब्बास नक़वी ने राहुल गांधी के मलेशिया दौरे को राजनीतिक पर्यटन बताया और कहा कि राहुल गांधी देश में बम-गोली की बातें करते हैं, लेकिन विदेश जाकर कुछ अलग करते हैं। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस विधायक के तेजाब फेंकने वाले बयान पर कहा कि घुसपैठियों के संरक्षण वाली ताकतें राष्ट्रीय हितों से ज्यादा घुसपैठ के हितों को प्राथमिकता देती हैं। नक़वी ने पूछा कि क्या कोई देश अपनी सीमाओं में घुसपैठ और बढ़ती जनसंख्या विस्फोट को बर्दाश्त कर सकता है।