बिहार चुनाव : विभिन्न एग्जिट पोल में भी 'फिर एक बार, नीतीशे कुमार', एनडीए को बहुमत का अनुमान

बिहार चुनाव : विभिन्न एग्जिट पोल में भी 'फिर एक बार, नीतीशे कुमार', एनडीए को बहुमत का अनुमान

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर मतदान दो चरणों में खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया है। दूसरे और अंतिम चरण के मतदान खत्म होने के बाद मंगलवार को कई एजेंसियों के एग्‍ज‍िट पोल सामने आए। इस एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती हुई दिख रही है।

बिहार चुनाव : विभिन्न एग्जिट पोल में भी 'फिर एक बार, नीतीशे कुमार', एनडीए को बहुमत का अनुमान

November 11, 2025 7:05 PM

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर मतदान दो चरणों में खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया है। दूसरे और अंतिम चरण के मतदान खत्म होने के बाद मंगलवार को कई एजेंसियों के एग्‍ज‍िट पोल सामने आए। इस एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती हुई दिख रही है।

जो डर गया, समझो मर गया : बॉलीवुड के 'गब्बर', कभी कमीडियन बन हंसाया तो कभी निभाई 'जिगरी दोस्ती'

November 11, 2025 3:57 PM

मुंबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)। मशहूर कलाकार अमजद खान का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में गब्बर सिंह का खौफनाक चेहरा उभर आता है। फिल्म 'शोले' में उनका यह किरदार इतना दमदार और यादगार था कि उन्होंने रातोंरात खुद को हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा विलेन साबित कर दिया। लेकिन, वह सिर्फ खलनायक नहीं थे। उन्होंने कॉमेडी और पॉजिटिव रोल भी निभाए और यह साबित किया कि उनका टैलेंट सिर्फ डर दिखाने तक सीमित नहीं था।

वो टेस्ट मुकाबला, जब भारत ने सिर्फ 55 रन पर साउथ अफ्रीका को समेटा

November 11, 2025 2:41 PM

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जनवरी 2024 में केपटाउन में खेला गया टेस्ट मैच शायद ही कोई फैन भूल सके। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा, जिसे आज तक याद रखा जाता है।

November 11, 2025 4:52 PM

सीमांचल में मुस्लिम वोट का असर | Bihar Assembly Phase 2 Election 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी फेज़ के लिए प्रचार 9 नवंबर 2025 की शाम थम चुका है… बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा फेज़ 20 जिलों की 122 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगा, लेकिन सीमांचल के ज़िलों में सियासत के फेरबदल की हवा बह रही है..#bihar #biharelection2025 #rjd #aimim #asaduddinowaisi #congress #bjp