गुजरात में स्वामित्व योजना: अब मुफ्त मिलेगी संपत्ति की सनद, 25 लाख ग्रामीणों को राहत
गांधीनगर, 21 जुलाई (आईएएनएस)। गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा हुई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 'स्वामित्व योजना' के तहत ग्रामीण संपत्ति धारकों को उनकी रिहायशी संपत्ति के मालिकाना हक को दर्शाने वाली 'सनद' (स्वामित्व प्रमाण पत्र) मुफ्त प्रदान करने का ऐलान किया है।