मैं विपक्ष का नेता हूं, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा: राहुल गांधी

मैं विपक्ष का नेता हूं, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा: राहुल गांधी

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। पहले ही दिन हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा। विपक्षी सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर चर्चा सदन में चर्चा कराने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। जिसके चलते लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसी बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।

हर नागरिक की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता : सीएम योगी

July 21, 2025 2:27 PM

लखनऊ, 21 जुलाई (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 'जनता दर्शन' किया। इस दौरान यहां प्रदेश भर से लगभग 50 से अधिक पीड़ित पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी हर पीड़ित के पास स्वयं पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। हर समस्या का निराकरण होगा।

धोखाधड़ी मामले में श्रेयस तलपड़े को सुप्रीम कोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर रोक

July 21, 2025 2:20 PM

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के सोनीपत जिले की एक मल्टी मार्केटिंग फर्म से जुड़े धोखाधड़ी और विश्वासघात मामले में अभिनेता श्रेयस तलपड़े को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। न्यायमूर्ति बी.वी. नागरत्ना और न्यायमूर्ति के.वी. विश्वनाथन की बेंच ने सुनवाई करते हुए अभिनेता को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दी और हरियाणा पुलिस समेत अन्य को नोटिस जारी कर मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।

July 17, 2025 7:04 PM

पुरी में किशोरी को जिंदा जलाने की कोशिश, एम्स में पीड़िता का हाल जानने पहुंचे बीजेपी विधायक

पुरी, ओडिशा : पुरी में जघन्य वारदात हुई। यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े किशोरी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पिपली से बीजेपी विधायक आश्रित पटनायक किशोरी का हाल जानने एम्स पहुंचे। उन्होंने कहा, "यह एक संवेदनशील घटना है। पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है। वह मेरी छोटी बहन है, हम लोग उसकी हालत देखने यहां आए हैं। डॉक्टर से बात करेंगे कि उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए, यह हमारी प्राथमिकता है...।"

टी20 सीरीज: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया, सीरीज में बनाई 1-0 से लीड

July 21, 2025 9:38 AM

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को जमैका में खेले गए पहले टी20 मैच में तीन विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ मेहमान टीम ने पांच मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।