हर नागरिक की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता : सीएम योगी
लखनऊ, 21 जुलाई (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 'जनता दर्शन' किया। इस दौरान यहां प्रदेश भर से लगभग 50 से अधिक पीड़ित पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी हर पीड़ित के पास स्वयं पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। हर समस्या का निराकरण होगा।