बिहार की जनता तय करेगी किसकी बनेगी सरकार, हम नहीं करते जीत हार की भविष्यवाणी : तेजप्रताप यादव (आईएएनएस साक्षात्कार)

बिहार की जनता तय करेगी किसकी बनेगी सरकार, हम नहीं करते जीत हार की भविष्यवाणी : तेजप्रताप यादव (आईएएनएस साक्षात्कार)

पटना, 1 अगस्त (आईएएनएस)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच राजद से निष्कासित विधायक तेजप्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उनके इस ऐलान के बाद बिहार की सियासी फिजाओं में तमाम तरह की सियासी चर्चाएं तेज हो गई है।

दादरा और नगर हवेली मुक्ति दिवस : गौरवशाली इतिहास की गाथा

August 1, 2025 11:31 PM

नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। हर साल 2 अगस्त को दादरा और नगर हवेली में मुक्ति दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह दिन न केवल इस क्षेत्र की पुर्तगाली शासन से आजादी की याद दिलाता है, बल्कि उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और साहस को भी श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने 1954 में इस क्षेत्र को भारतीय गणराज्य का हिस्सा बनाया।

हिना खान की भी पति रॉकी जायसवाल के साथ होती है नोकझोंक, ऐसे करती हैं हैंडल

August 1, 2025 9:25 PM

मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। फेमस एक्ट्रेस हिना ने पति रॉकी जायसवाल के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने बताया कि वे कैसे पति के साथ होने वाली असहमति और नोकझोंक को हैंडल करती हैं।

  • 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान, यहां जानिए किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

    August 1, 2025 9:08 PM

    नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का शुक्रवार को ऐलान कर दिया गया। दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में जूरी चेयरमैन और मशहूर फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने इसकी घोषणा की। ये अवॉर्ड 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए दिया गया है। जिसमें अलग-अलग कैटेगरी की फिल्मों और कलाकारों को अवॉर्ड से नवाजा गया है।

  • बर्थडे स्पेशल : विद्या बालन के 'बालम', जो 'परिणीता' को देखते ही हार बैठे थे दिल

    August 1, 2025 7:01 PM

    मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर और यूटीवी मोशन पिक्चर्स के पूर्व सीईओ सिद्धार्थ रॉय कपूर का शनिवार को जन्मदिन है। 1 अगस्त को जन्मे सिद्धार्थ ने न केवल अपनी प्रोफेशनल उपलब्धियों से बल्कि अपनी निजी जिंदगी और विद्या बालन के साथ रोमांटिक लव स्टोरी से भी खूब सुर्खियां बटोरी। उनकी जिंदगी की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है, जिसमें प्यार, शादी और तलाक के कई दिलचस्प मोड़ हैं।

  • नायक हो या खलनायक, हर किरदार में कमाल थे सिने जगत के ‘कमल’, रणबीर कपूर से भी है खास रिश्ता

    August 1, 2025 6:44 PM

    मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। 'डॉन' का 'नारंग' हो या 'दीवार' का 'आनंद वर्मा', भूरी आंखों वाले खलनायक को पर्दे पर देख दर्शक वाह-वाह कर उठते थे। बात हो रही है कमल किशोर कपूर की। 2 अगस्त 2010 को हिंदी सिनेमा ने इस दमदार सितारे को खो दिया, जिन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से किरदारों को पर्दे पर अमर कर दिया। अभिनेता कमल कपूर की शनिवार को पुण्यतिथि है।

July 31, 2025 8:15 PM

Election Commission पर Rahul Gandhi के बयान ​का Vijay Kumar Sinha ने दिया करारा जवाब​

पटना, बिहार: राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर दिए गए बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग किसी पार्टी की एजेंसी नहीं हैं, ये संवैधानिक संस्था है। संवैधानिक संस्था का मजाक बनाना संविधान का अपमान है और संविधान के अपमान करने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ वो संविधान की किताब लेकर चलते हैं और दूसरी तरफ वो संवैधानिक संस्था का अपमान करते हैं।

2 अगस्त : इंडियन और कैरेबियन क्रिकेट को दो शानदार क्रिकेटर देने वाली तारीख

August 1, 2025 8:48 PM

नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट के मैदान पर जोरदार प्रतिस्पर्धा रही है। भारतीय टीम ने 1983 में वेस्टइंडीज को हराकर ही अपना पहला वनडे विश्व कप जीता था। क्रिकेट से इतर भी दोनों ओर के क्रिकेटरों के बीच संबंध मधुर हैं। भारत में कैरेबियाई क्रिकेट स्टाइल हमेशा से पसंद किया जाता रहा है और आईपीएल में भी विंडीज क्रिकेटरों की खूब मांग रहती है। 2 अगस्त भारत और वेस्टइंडीज को जोड़ने वाली ऐसी अहम तारीख है, जब अरशद अयुब और फिलो वालेस का जन्मदिन होता है।

  • एमवी श्रीधर : शानदार बल्लेबाज, जिन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में कभी नहीं मिल पाई जगह

    August 1, 2025 6:32 PM

    नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। क्रिकेट में करियर देख रहे हर युवा का सपना होता है कि एक न एक दिन वह भी अपने देश का प्रतिनिधित्व करेगा। कुछ को सफलता मिलती है तो कुछ को निराशा। कुछ अपने राज्य के रणजी स्तर तक पहुंचते हैं, लेकिन इसके बाद राष्ट्रीय टीम तक का सफर काफी कठिन होता है। प्रथम श्रेणी खेलने वाले कई क्रिकेटर ऐसे हैं, जिन्हें कभी राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं चुना गया। एम.वी. श्रीधर भी एक ऐसे ही क्रिकेटर थे।

  • 'कश्मीर सुपर लीग-2025' देखने पहुंचे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

    August 1, 2025 12:13 AM

    श्रीनगर, 1 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर में चल रही कश्मीर सुपर लीग-2025 के क्वालीफायर 2 मैच देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों और अधिकारियों से बातचीत की और जम्मू-कश्मीर खेल परिषद और कश्मीर सुपर लीग के प्रायोजकों को बधाई दी।

  • आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालिफायर की मेजबानी नेपाल को क्यों दी?

    July 31, 2025 8:17 PM

    नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालिफायर की मेजबानी पर्वतीय देश नेपाल को सौंपी है। नेपाल क्रिकेट की दुनिया में एक छोटे बच्चे की तरह है। नेपाल की पुरुष क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ वर्षों में अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में खलबली जरूर पैदा की है। लेकिन, महिला क्रिकेट टीम की स्थिति वैसी नहीं है। नेपाल में स्टेडियम भी अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं हैं।