मालदीव दौरा: पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और संसद अध्यक्ष से की मुलाकात

मालदीव दौरा: पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और संसद अध्यक्ष से की मुलाकात

माले, 26 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव दौरे के दूसरे दिन वहां के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की है। पीएम मोदी शनिवार को मालदीव के उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ से मिले। इसके अलावा, उन्होंने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और पीपुल्स मजलिस के अध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्दुल्ला से भी मुलाकात की।

भारत और मालदीव मत्स्य पालन और जलीय कृषि में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाएंगे

July 26, 2025 1:14 PM

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्र द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार, मत्स्य पालन और जलीय कृषि के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और मालदीव के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

'बॉर्डर 2' को लेकर बड़ा अपडेट, वरुण धवन ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

July 26, 2025 2:05 PM

मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2' के सेट से एक नया अपडेट साझा किया और बताया कि ग्लोबल स्टार दिलजीत दोसांझ ने फिल्म की अपनी शूटिंग खत्म कर ली है। उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) वीडियो शेयर किया।

July 22, 2025 8:28 PM

SC द्वारा हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाए जाने पर Waris Pathan ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई, महाराष्ट्र: बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा मुंबई लोकल ट्रेन धमाके के आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफतौर पर कहा है कि इनको फिर से जेल में डालने की जरूरत नहीं है। पूरा देश चाहता है कि आतंकवाद को खत्म होना चाहिए लेकिन सेलेक्टिविज्म नहीं होना चाहिए। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर भी वारिस पठान ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया: टिम डेविड ने जड़ा नाबाद शतक, मेहमान टीम का टी20 सीरीज पर कब्जा

July 26, 2025 9:08 AM

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है। मेहमान टीम ने सेंट किट्स में खेले गए मैच में मेजबान देश को छह विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले भी अपने नाम कर चुका है।

  • जो रूट ने 38वें शतक के साथ रचा इतिहास, सर्वाधिक टेस्ट रन में पोंटिंग, कैलिस और द्रविड़ को पछाड़ा

    July 25, 2025 8:36 PM

    मैनचेस्टर, 25 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में इतिहास रच दिया है। पांच मैचों की इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में भी शानदार शतक लगाया। यह उनका 38वां टेस्ट शतक है, जिसके साथ ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट में अपनी शतकीय पारी के दौरान रूट अब सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं।

  • अपनी गेंदबाजी से पूरी तरह संतुष्ट नहीं, सुधार की कोशिश करूंगा: कंबोज

    July 25, 2025 10:48 AM

    नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन क्रिकेट की टेस्ट टीम में भारत के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाद अंशुल कंबोज ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के बाद स्वीकार किया कि वह अपनी गेंदबाजी से संतुष्ट नहीं हैं और आगे इसमें सुधार की कोशिश करेंगे।

  • मैनचेस्टर टेस्ट : ऋषभ पंत का अर्धशतक, भारत की पहली पारी 358 पर सिमटी

    July 24, 2025 7:30 PM

    मैनचेस्टर, 24 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 358 रन पर समाप्त हो गई। इंजरी के बावजूद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे और शानदार अर्धशतक लगाते हुए 54 रन बनाकर आउट हुए।