नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। केएल राहुल इंग्लैंड की धरती पर 1,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं। केएल राहुल ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में किया। यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है।
केएल राहुल ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अब तक 13 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 25 पारियों में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 41.40 की औसत के साथ 1035 रन बना चुका है।
केएल राहुल इस मामले में दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। केएल राहुल से पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर (1,575), राहुल द्रविड़ (1,376), सुनील गावस्कर (1,152) और विराट कोहली (1,096) ने किया था।
केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में सात पारियां खेलीं, जिसमें उनके नाम 60.14 की औसत के साथ 421 रन दर्ज हैं। वह इस दौरे पर 54.82 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 59 चौके लगा चुके हैं।
मैनचेस्टर में खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन भारत ने 83 ओवर खेले, जिसमें चार विकेट खोकर 264 रन बना लिए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी हुई।
केएल राहुल ने 98 गेंदों में चार चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली, जबकि जायसवाल 107 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। जायसवाल की पारी में एक छक्का और 10 चौके शामिल रहे। वहीं, कप्तान शुभमन गिल 12 रन टीम के खाते में जोड़कर पगबाधा आउट हुए।
टीम इंडिया 140 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी। यहां से साई सुदर्शन ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए भारत को 200 के पार पहुंचाया।
सुदर्शन ने इस पारी में 151 गेंदों का सामना किया, जिसमें सात चौकों की मदद से 61 रन बनाए। वहीं, ऋषभ पंत 37 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए। पंत तीसरे सेशन में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस बीच उनके पैर में चोट लग गई।
दिन की समाप्ति तक रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर नाबाद थे।
मेजबान टीम की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स दो विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जबकि क्रिस वोक्स और लियाम डॉसन ने एक-एक विकेट निकाला।
भारत पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। ऐसे में सीरीज जीतने के लिए उसे अंतिम दोनों टेस्ट अपने नाम करने होंगे।
--आईएएनएस
आरएसजी