कैंसर से होने वाली 20 प्रतिशत मौतों का कारण तंबाकू, आयुर्वेदिक तरीके से छोड़ें आदत
नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में होने वाली कैंसर की करीब 20 प्रतिशत मौतों का कारण तंबाकू है? यह कोई मामूली बात नहीं है। तंबाकू सिर्फ आपके फेफड़े या मुंह को ही नुकसान नहीं पहुंचाता, बल्कि यह शरीर के कई अंगों में कैंसर जैसी घातक बीमारी का कारण बन सकता है। लेकिन, यह पूरी तरह हमारे नियंत्रण में है। अगर हम अपनी रोजमर्रा की आदतों में थोड़े बदलाव लाएं, तो बड़ी हद तक कैंसर जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है।