भारत-यूके एफटीए के बाद ईयू से ट्रेड डील को लेकर चल रही बातचीत, 12 राउंड हुए पूरे : केंद्र सरकार
नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। भारत-यूके के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) होने बाद सभी की निगाहें यूरोपीय यूनियन (ईयू) से होने वाली ट्रेड डील पर लगी हुई हैं। इसे लेकर केंद्र सरकार ने कहा कि एफटीए को लेकर ईयू से जून 2022 से बातचीत चल रही है और 12 राउंड की वार्ता पूरी हो चुकी हैं, जिसमें से आखिरी जुलाई 2025 में संपन्न हुआ था।