एनआईडी ने तैयार किया स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन के लिए निमंत्रण पत्र किट

एनआईडी ने तैयार किया स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन के लिए  निमंत्रण पत्र किट

अहमदाबाद, 12 अगस्‍त (आईएएनएस)। 15 अगस्त को मनाए जाने वाले 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन द्वारा लॉन्च किए गए औपचारिक निमंत्रण पत्र किट को अहमदाबाद स्थित राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) ने तैयार किया है। एनआईडी को अपनी डिजाइन सेवाएं प्रदान करने पर गर्व है।

इस वर्ष का निमंत्रण पत्र किट पूर्वी भारत की कलात्मक और सांस्कृतिक विरासत को श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जिसमें बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पारंपरिक शिल्प प्रदर्शित किए गए हैं।

इस किट के प्रत्येक तत्व को इस क्षेत्र की समृद्ध शिल्प परंपराओं और स्थायी कलात्मक विरासत को प्रतिबिंबित करने के लिए सोच-समझकर तैयार किया गया है।

इस निमंत्रण पत्र में बिहार से एक जटिल रूप से बुना हुआ सिक्की घास का डिब्बा शामिल है, जिसे ग्रामीण महिला कारीगरों द्वारा सुनहरे रंग की घास का उपयोग कर हाथ से बनाया गया है, एक ऐसा शिल्प रूप जो पीढ़ियों से संरक्षित है। इसके अतिरिक्त, झारखंड का एक हस्तनिर्मित बांस का फोटो फ्रेम भी है, जिसे आदिवासी कारीगरों ने बनाया है। प्रतीकात्मक द्वार के रूप में डिजाइन किया गया यह फोटो फ्रेम सुंदर मधुबनी कला से सुसज्जित है, जो अपने चटकीले रंगों और जटिल पैटर्न के लिए प्रसिद्ध है।

हाथ से बना ब्लॉक-प्रिंटेड तसर सिल्क स्टोल इस संग्रह को और समृद्ध बनाता है, जिसमें मत्स्य, कमल और बसंत जैसे क्षेत्रीय रूपांकनों को एक परिष्कृत तिरंगे पैलेट में प्रस्तुत किया गया है। इस किट में पूर्वी भारत के लोक चित्रों का एक संग्रह भी शामिल है, जिसमें बिहार की टिकुली कला, झारखंड का पेटकर चित्र, ओडिशा का तालपत्र चित्र, बंगाल पट्टचित्र शामिल हैं। निमंत्रण किट की पूरी तैयारी, डिजाइन से लेकर उत्पादन तक, एनआईडी बेंगलुरु परिसर में एनआईडी अहमदाबाद के सहयोग से की गई।

एनआईडी के डायरेक्‍टर अशोक मंडल ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि राष्ट्रपति भवन की तरफ से 15 अगस्‍त के निमंत्रण पत्र के डिजाइन का काम मिला था। इस बार की थीम पूर्वी भारत के चार राज्‍यों पर आधारित है। इन राज्‍यों की कलाकृतियों को ध्‍यान में रखकर निमंत्रण पत्र बनाया गया है। इसका निर्माण दो फेज में किया गया है। निर्धारित समय में इसको तैयार कर राष्ट्रपति भवन भेज दिया गया है। इस तरह के काम के लिए हमें चुना गया, यह हम सबके लिए गर्व का विषय है।

टेक्‍सटाइल डिजाइन में सीनियर फैकल्‍टी आरती श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रपति भवन की ओर से मिले प्रोजेक्‍ट में टेक्‍सटाइल डिजाइन विभाग ने स्टोल बनाया है। राष्ट्रपति भवन में आने वाले अतिथि इसे पहनेंगे। इस पर मधुबनी पेंटिंग की गई है। यह पूरी तरह से हाथ से बनाया गया है। बेस मटेरियल शुद्ध रूप से सिल्‍क है। इसको बनाने में करीब ढाई महीने का समय लगा है।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम