'हर टेबल पर तिरंगा' कॉन्सेप्ट लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाएगा

‘हर टेबल पर तिरंगा’ कॉन्सेप्ट लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाएगा

सूरत, 23 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने हर भारतीय के दिल में तिरंगे के लिए नई ऊर्जा भर दी है।

गणतंत्र दिवस नजदीक है और देशभर में देशभक्ति की लहर दौड़ रही है। सूरत से लेकर कश्मीर तक, हर कोने में लोग अपने घरों, दफ्तरों और दुकानों को तिरंगे से सजाने की तैयारी में जुटे हैं। गुजरात के सूरत स्थित पांडेसरा जीआईडीसी की एक फैक्ट्री में भारी संख्या में तिरंगे तैयार हो रहे हैं।

तिरंगा बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक ओमप्रकाश बिश्नोई ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगे की मांग तेज हो गई है। लोग गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने घरों और कार्यालयों में तिरंगा लगाते हैं। इसी के चलते पूरे देश से बड़े पैमाने पर तिरंगे के ऑर्डर आ रहे हैं। पिछले एक महीने से ऑर्डर के हिसाब से अलग-अलग साइज में तिरंगे बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हर साइज के ऑर्डर आ रहे हैं—जैसे 5×8 फुट, 2×3 फुट, 20×30 इंच और 20×30 फुट के फ्लेक्स। ये सभी अलग-अलग फैब्रिक में तैयार किए जा रहे हैं। बिश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लोगों में देशभक्ति की अलख जागी है और हम जैसे छोटे कारोबारियों को भी भरपूर काम मिल रहा है। इससे पहले इतने ऑर्डर कभी नहीं मिलते थे। लेकिन जब से पीएम मोदी ने घर-घर तिरंगा लगाने की मुहिम शुरू की है, देशभर में इसका गहरा असर देखने को मिला है।

उन्होंने आगे बताया कि हम लोगों के ऑर्डर पर हर साइज के तिरंगे तो बना ही रहे हैं, इसके साथ ही हम ‘हर टेबल पर तिरंगा’ का कॉन्सेप्ट सोचकर भी छोटे-छोटे टेबल तिरंगे तैयार कर रहे हैं। हमारा मानना है कि जब कोई व्यक्ति अपने राष्ट्रध्वज को अपने टेबल पर रखता है, तो उसमें देशभक्ति की भावना जागृत होती है। जब कोई व्यक्ति ऑफिस में दाखिल होता है और टेबल पर बैठकर काम शुरू करता है, तो सामने टेबल पर तिरंगा देखकर वह प्रणाम करके काम की शुरुआत करता है। इससे देश और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ती है।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीएससी