इटानगर : भारतीय सेना ने बड़ा नुकसान रोका, लोगों ने की तारीफ
इटानगर, 9 सितंबर (आईएएनएस)। अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में स्थित कायिंग गांव में सोमवार रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।
काठमांडू, 9 सितंबर (आईएएनएस)। नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ सोमवार को काठमांडू में हुई हिंसक झड़प के बाद प्रधानमंत्री केपी ओली के खिलाफ विरोध के सुर फूटने लगे हैं। दूसरी ओर जेन-जी काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह की ओर आस भरी निगाहों से देख रही है। आखिर इसकी वजह क्या है?
इटानगर, 9 सितंबर (आईएएनएस)। अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में स्थित कायिंग गांव में सोमवार रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।
मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती। एक ऐसा लड़का जो अमृतसर की गलियों से निकला, दिल्ली के बाद मुंबई आया, और एक ऐसा सुपरस्टार बन गया, जिसकी पहचान सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में बन गई। अक्षय की जिंदगी संघर्ष, मेहनत और संयोग से भरी हुई है।
चंडीगढ़, 8 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाब में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। इस बार वह अपनी बहन मालविका सूद के साथ मोगा पहुंचे, जहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता की। बातचीत के दौरान उन्होंने बाढ़ और उससे उत्पन्न हुई मुश्किलों को लेकर चिंता जताई।
मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस)। भारत रत्न भूपेन हजारिका की आवाज का हर कोई दीवाना है। उनका हर एक सुर, हर एक बोल सीधे दिल को छू जाता है। उन्हें लोग प्यार से भूपेन दा बुलाते थे। वह शानदार गायक और बेहतरीन संगीतकार थे। उनके गाने में दर्द, प्यार, समाज की सच्चाई और संदेश छिपे होते थे।
मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस)। विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' ने सिनेमाघरों में न सिर्फ दर्शकों का ध्यान खींचा, बल्कि उनके दिलों को भी गहराई तक छू लिया। फिल्म के संवेदनशील विषय ने कई लोगों को भावुक कर दिया। कई दर्शकों ने फिल्म खत्म होने के बाद आंसुओं के साथ निर्देशक को धन्यवाद कहा और वर्षों से दिल में दबी पीड़ा को पहली बार खुलकर साझा किया।
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एशिया कप 2025 की शुरुआत मंगलवार से होने जा रही है। टीम इंडिया अपना अभियान 10 सितंबर से शुरू करेगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में यूएई को टक्कर देगी।
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। अपने दौर के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपना जलवा दिखा चुके गेल ने बताया कि वह तत्कालीन कोच अनिल कुंबले और पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी के संचालन के तरीके से निराश थे।
नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। एक दौर था, जब विकेटकीपर से बल्लेबाजी में खास उम्मीद नहीं की जाती थी, लेकिन 90 के दौर में कुछ ऐसे विकेटकीपर सामने आए, जिन्होंने न सिर्फ विकेट के पीछे, बल्कि विकेट के आगे रहकर भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। आइए, इनमें से कुछ खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज की परिभाषा को बदलते हुए आधुनिक क्रिकेट की बल्लेबाजी के नए आयाम कायम किए।
नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। जूडो एक ऐसा खेल हैं, जिसका नाम जेहन में आते ही जूडो-कराटे की याद आ जाती है। हालांकि जूडो और कराटे में बहुत अंतर है, जो कम ही लोगों को पता है। इसके साथ ही यह भी पता चलता है कि इस खेल के बारे में हम कितना कम जानते हैं, और उतना ही कम हम जान पाते हैं इस खेल में नाम कमाने के लिए होने वाले संघर्ष और मेहनत के बारे में। इसी संघर्ष, मेहनत और तपस्या की प्रतीक हैं तूलिका मान, जिनका जन्म 9 सितंबर के दिन हुआ था।
हिमालय की गोद में बसे नेपाल की राजधानी काठमांडू में युवा ‘Gen‑Z रिवोल्यूशन’ को आकार दे रहे हैं। 3 सितंबर को सरकार द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सोमवार को हजारों युवा सड़कों पर उतर आए। संसद भवन के गेट नं. 2 तक प्रदर्शन पहुँचा और पुलिस ने काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। कर्फ्यू लगाया गया, नेपाली सेना तैनात की गई, और एक आपात सुरक्षा बैठक बुलाई गई। अब तक 16 लोग मारे गए हैं और 200 से अधिक घायल हुए हैं। थोड़ी देर बाद सोशल मीडिया सेवाएं फिर बहाल कर दी गईं।