कोविड-19 : नोएडा में 40 से ज्यादा मामले ब्रिटिश ऑडिटर के कारण
गौतमबुद्ध नगर, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में कोरोनावायरस के अब तक 64 मामले सामने आ चुके हैं और जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारी पिछले महीने से इस बात का पता लगा रहे हैं कि मार्च के प्रारंभ में ब्रिटेन से यहां अपनी कंपनी में आए ऑडिटर के संपर्क में आखिरकार कितने लोग आए थे। गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल.वाई. ने बताया, "आज काफी सारे सैम्पल्स की रिपोर्ट आ रही है और कुछ घर भी जाएंगे। सही संख्या बताना अभी मुश्किल होगा, लेकिन मेरी जानकारी के मुताबिक 40 के आसपास की संख्या है, जो ऑडिटर के साथ जुड़े हुए हैं।"