तेजस्वी यादव का विवादित बयान, एनडीए नेताओं ने परवरिश पर उठाए सवाल

Updated: July 14, 2025 7:57 PM

पटना, बिहार: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया के सूत्रों पर विवादित बयान दे दिया है। तेजस्वी यादव ने सूत्रों की तुलना मूत्र से कर दी। उनका ये बयान मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोगों के होने की आशंका पर आया। पत्रकार ने इस पर सवाल किया तो तेजस्वी ने पूछा कि कहां से आई ये बात तो जवाब में पत्रकार ने कहा Source बस फिर क्या तेजस्वी शुरू हो गए और ये विवादित बयान दे बैठे। अब उनके इस बयान पर एनडीए के नेता हमलावर हैं।