Sawan के पहले Somwar शिव भक्ति में लीन दिखीं भोजपुरी स्टार Rani Chatterjee

Updated: July 14, 2025 9:56 PM

सावन का पहला सोमवार हमेशा से ही भगवान शिव के भक्तों के लिए बहुत खास होता है। यह दिन शिव जी की पूजा और आराधना के लिए समर्पित होता है। इस दिन पर लोग शिवलिंग पर जल और बेलपत्र चढ़ाते हैं और अपनी इच्छाओं को पुरा करने की प्रार्थना करते हैं। इसी पवित्र माह के पहले सोमवार को भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद सुंदर और भक्ति से भरी फोटो शेयर की है। इस फोटो में रानी चटर्जी शिवलिंग को बड़ी श्रद्धा से हाथों में उठाए दिख रही हैं। फैंस उनकी इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं।