छह सौ साल से भी पुराना है दक्षिण भारत का यह नारायण मंदिर, जमीन पर नहीं पड़ती आठ हिस्सों में बने शिखर की परछाईं
मदुरै, 25 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के कोने-कोने में ऐसे मंदिर हैं, जिनकी खूबसूरती, चमत्कार और बनावट हैरत में डालते हैं। ऐसा ही नारायण का मंदिर दक्षिण भारत के मदुरै में है।