स्पाइसजेट विमान का हवा में उखड़ा विंडो फ्रेम, कंपनी का दावा 'यात्रियों की सुरक्षा कभी भी खतरे में नहीं आई '
नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)। स्पाइसजेट के क्यू400 विमान में उड़ान के दौरान मंगलवार (1 जुलाई) को एक घटना घटी, जब एक कॉस्मेटिक विंडो फ्रेम ढीला हो गया और उखड़ भी गया। इसके बाद स्पाइसजेट की तरफ से औपचारिक बयान सामने आया है।