कांग्रेस नेता ने सिक्किम को बताया ‘पड़ोसी देश’, मच गया बवाल

Updated: July 2, 2025 11:02 PM

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अजॉय कुमार द्वारा सिक्किम को पड़ोसी देश कहे जाने के बाद से ही नई दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सिक्किम राज्य है या देश ये कांग्रेस के लोग बताएं क्योंकि उनके समय में ही अक्साई चीन का बड़ा हिस्सा हमारे हाथ से गया है। इसके अलावा मुख्तार अब्बास नकवी और राजीव चंद्रशेखर ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।