लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर भारतीय फैंस निराश, कहा- 'जीता मैच टीम इंडिया हारी'
मुरादाबाद, 14 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को आखिरी दिन 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस दुखी हैं। मुरादाबाद क्रिकेट स्टेडियम के सीनियर कोच सुनील कुमार सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी।