एनटीपीसी की बिजली उत्पादन क्षमता 88 गीगावाट के पार, सोलर एनर्जी का योगदान बढ़ा
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी ने गुजरात और राजस्थान में अपने सोलर प्रोजेक्ट्स के जरिए 359.58 मेगावाट नई बिजली क्षमता जोड़ी है। इसके साथ ही समूह की कुल कमर्शियल बिजली क्षमता 85.5 गीगावाट (85,541 मेगावाट) से ज्यादा हो गई है।