जब स्वामी विवेकानंद के विचारों ने महात्मा गांधी को भी भीतर तक बदल दिया
नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। किसी भी देश के महापुरुष उस देश के लिए एक 'पावर हाउस' की तरह होते हैं और भारत के महापुरुष न सिर्फ अपने देश, बल्कि पूरी दुनिया के लिए 'पावर हाउस' का काम करते हैं। कुछ ऐसे ही महापुरुष थे स्वामी विवेकानंद, जिनकी संकल्प शक्ति, विचारों की ऊर्जा, आध्यात्म और आत्मविश्वास को 'पावर हाउस' कह सकते हैं। "उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।" स्वामी विवेकानंद के ऐसे कई संदेश देश और दुनिया के लाखों-करोड़ों लोगों को प्रेरणा देते हैं।