गुजरात काइट फेस्टिवल में भी पीएम मोदी की धूम, योजनाओं की जानकारी वाली पतंगों की बढ़ी मांग
अहमदाबाद, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। गुजरात में संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा सदियों पुरानी है, लेकिन जब मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने गुजरात की कमान संभाली थी, तब से इस परंपरा में नया ट्विस्ट आया। उन्होंने संक्रांति के मौके पर काइट फेस्टिवल (पतंग महोत्सव) शुरू कराया। पहले जहां इसमें कुछ लोग ही शामिल होते थे, वहीं अब यह अंतरराष्ट्रीय त्योहार बन चुका है। दुनिया भर से पतंगबाज गुजरात में इस फेस्टिवल में भाग लेने आते हैं।