अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते ही कार्गो प्लेन हुआ क्रैश; 4 की मौत और 11 घायल

अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते ही कार्गो प्लेन हुआ क्रैश; 4 की मौत और 11 घायल

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के केंटकी में लुईविल मुम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश का खौफनाक मंजर सामने आया है। मंगलवार शाम को लुईविल मुम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यूपीएस कार्गो प्लेन टेकऑफ करने के कुछ ही सेकेंड बाद क्रैश हो गया और इस दुर्घटना में तीन क्रू मेंबर्स की जान चली गई।

उत्‍तराखंड:चमोली में ग्रामीण आजीविका मिशन से महिलाएं बन रहीं सशक्‍त, आर्थिक रूप से हो रही मजबूत

November 5, 2025 1:18 AM

चमोली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आजीविका चला रही है, बल्कि वह अच्छा खासा मुनाफा कमा अपनी आर्थिक की में भी सुधार किया है।

बीआर चोपड़ा: भारतीय सिनेमा के 'महानायक', जो 'महाभारत' के जरिए पहुंचे घर-घर

November 5, 2025 12:16 AM

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। बलदेव राज (बी.आर.) चोपड़ा भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के महान निर्माता और निर्देशक थे। उन्होंने अपने पूरे करियर में दास्तान, तवायफ और बागबान जैसी कई शानदार फिल्में बनाईं। उनका टीवी शो ‘महाभारत’ आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। भले ही आज बीआर चोपड़ा हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन अपनी फिल्मों और टीवी शो के जरिए आज भी वो हम सबके दिलों में जिंदा हैं।

भारतीय हॉकी का 'शताब्दी समारोह', 7 नवंबर को भव्य आयोजन

November 3, 2025 8:36 PM

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सोमवार को भारतीय हॉकी के 100 वर्ष (1925-2025) पूरे होने के उपलक्ष्य में भव्य समारोह की घोषणा की। हॉकी इंडिया के सहयोग से आयोजित होने वाला यह शताब्दी समारोह 7 नवंबर को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसके समानांतर भारत के 550 से अधिक जिलों में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

November 2, 2025 7:24 PM

Nawada में PM Modi की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, ‘मोदी-मोदी’ के नारों से गूंज उठा मैदान!

बिहार के नवादा में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जोश और देशभक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। सुबह से ही लोग तिरंगा और भाजपा के झंडे लेकर सभा स्थल पर जुटने लगे। युवाओं और कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी-मोदी’ के नारों से माहौल गुंजायमान कर दिया। सभा में हिसुआ से आई छोटी बच्ची राधिका सिंह भारत माता के वेश में तिरंगा लहराती नजर आई, जो आकर्षण का केंद्र बनी। मंच के सामने मौजूद युवतियों के समूह ने प्रधानमंत्री की तस्वीरों और हस्तनिर्मित पेंटिंग्स के जरिए अपना उत्साह जताया। केसरिया टोपी और स्कार्फ पहने कार्यकर्ता भाजपा के झंडे लहराते दिखे। भाषण खत्म होने के बाद भी लोगों का जोश कायम रहा, जो प्रधानमंत्री मोदी के प्रति गहरे समर्थन और चुनावी उमंग को दर्शाता है।#PMModiInNawada #BiharPolitics #BiharElections2025 #ModiRally #ModiWaveInBihar #ModiModiChants