सोमनाथ में 'शौर्य यात्रा' से पहले गूंजे वैदिक मंत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर रहे कलाकारों में दिखा उत्साह
सोमनाथ, 11 जनवरी (आईएएनएस)। 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' के तहत आयोजित 'शौर्य यात्रा' से पहले सोमनाथ में वैदिक मंत्रों की ध्वनि गूंज रही है। प्रधानमंत्री मोदी भी रविवार को 'शौर्य यात्रा' में हिस्सा लेंगे। इस दौरान अलग-अलग राज्यों के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर रहे हैं।