गाजियाबाद के युवक को 'इच्छा मृत्यु' देने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- माता-पिता से बात करने के बाद होगा फैसला
गाजियाबाद, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। पिछले करीब 12 साल से अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़े गाजियाबाद के हरीश राणा को पैसिव यूथेनेशिया (इच्छा मृत्यु) देने पर कोई फैसला लेने से पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक बार उनके घरवालों से बात करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए कोर्ट ने लड़के के माता-पिता को 13 जनवरी को आने को कहा है।