गुवाहाटी के नूरुद्दीन अहमद को पद्मश्री सम्मान, सरकार का जताया आभार
गुवाहाटी, 26 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्मश्री पुरस्कारों की घोषणा की, जिसमें गुवाहाटी के नूरुद्दीन अहमद का भी नाम शामिल है। अपने क्षेत्र में वर्षों की मेहनत, समर्पण और निरंतर योगदान के जरिए राष्ट्रीय पहचान बनाने वाले नूरुद्दीन अहमद को यह सम्मान मिलने से असम में खुशी की लहर है।