योगी सरकार में अयोध्या एयरपोर्ट की शुरुआत, दो वर्ष में ही 7 लाख से अधिक यात्रियों का आंकड़ा
अयोध्या, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। भगवान राम की पावन नगरी आज विकास की नई ऊंचाइयों को छू रही है। महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के संचालन को दो वर्ष पूरे हो चुके हैं। 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था, जो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले हुआ।