वर्षों तक अनदेखी, जब पत्र काफी नहीं था, 2014 में सरकार बदलते ही पीएम मोदी ने दिया था महान विभूतियों को सम्मान
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल की शुरुआत की, तो उन्होंने एक नई दिशा और ऊर्जा के साथ शासन का तरीका बदलने की ठानी। उन पहले महीनों में ही यह स्पष्ट हो गया कि मोदी सरकार न सिर्फ नीतियों में बदलाव लाएगी, बल्कि देश की उन महान विभूतियों को भी सम्मानित करेगी, जिनका योगदान भारत की प्रगति में कभी न कभी अहम रहा था, लेकिन जिन्हें अब तक सही सम्मान नहीं मिला था। 2014 के अंत में, 24 दिसंबर को मोदी सरकार ने इस दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया।