माघ मेले में इतिहास : ‘वाटर वूमन’ शिप्रा ने पंचतत्व पर्यावरण पदयात्रा से दिया जल संरक्षण का संदेश
प्रयागराज, 19 जनवरी (आईएएनएस)। माघ मेले के इतिहास में पहली बार पर्यावरण संरक्षण को केंद्र में रखकर एक नई और सार्थक पहल देखने को मिली। पंचतत्व संस्था के नेतृत्व में मेला क्षेत्र में ‘पंचतत्व पर्यावरण कार्यालय’ की स्थापना कर जल, जंगल और जीवन के आपसी संबंध को रेखांकित किया गया।