सुमराय टेटे: 2017 में ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित, निभा रही झारखंड हॉकी ब्रांड एंबेसडर की भूमिका
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। सुमराय टेटे, जो उस वक्त देश की सबसे भरोसेमंद मिडफील्डर में से एक थीं, पवेलियन की ओर जा रही थीं। उनका सिर झुका था, एक पत्रकार ने उन्हें रोककर पूछा, "सुमराय जी, क्या हुआ? आपकी टीम इतनी हताश क्यों दिख रही है?"