वजीरगंज विधानसभा सीट: भाजपा, कांग्रेस और जन सुराज के बीच कड़ी टक्कर, 12 उम्मीदवार मैदान में
पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के गया जिले की वजीरगंज विधानसभा सीट इस बार भी राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बनी हुई है। गया जिले में कुल 10 विधानसभा सीटें हैं और वजीरगंज उनमें से एक है। यह विधानसभा क्षेत्र गया शहर से लगभग 20 किलोमीटर पूर्व में स्थित है और गया एवं नवादा जिलों की सीमा पर फैला हुआ है। नाम से यह क्षेत्र मुस्लिम आबादी वाला प्रतीत होता है, लेकिन वास्तव में यहां हिंदू आबादी का वर्चस्व है।