खालिदा जिया: ऐसी शख्सियत जिनका जन्म भारत, बचपन पाकिस्तान में बीता और सियासत की शुरुआत की तीसरे देश से
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख नेता खालिदा जिया का निधन हो गया है। उन्होंने 80 वर्ष की उम्र में मंगलवार को अंतिम सांस ली। उनके निधन के साथ ही बांग्लादेश की राजनीति के एक लंबे, प्रभावशाली और विवादों से भरे अध्याय का अंत हो गया। खालिदा जिया न केवल देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं, बल्कि उन्होंने दो बार सरकार का नेतृत्व कर दशकों तक राष्ट्रीय राजनीति को दिशा दी।